अल्जाइमर क्या है? लक्षण कारण व उपचार
What is Alzheimer's? Symptoms Causes and Treatment
आइये जानते है कि,
अल्जाइमर क्या है ?
अल्जाइमर(Alzheimer), जिसे आम बोल-चाल में भूलने की बीमारी भी कहा जाता है, एक दिमागी बीमारी है जो व्यक्ति को धीरे धीरे परेशानियों व मुश्किलों की तरफ ले जाती है। यह एक खतरनाक बीमारी है जो ज्यादातर 50 साल की उम्र के बाद ही देखने को मिलती है, परंतु ऐसा जरूरी नहीं है। कई शोध में पाया गया है कि यह बीमारी 30 या 40 साल के बाद भी शुरू हो सकती है। यहाँ तक कि आजकल ये बीमारी 30 साल से कम उम्र के लोगों में भी देखने को मिल जाती है।
इस बीमारी की खोज सबसे पहले जर्मनी के एक मनोवैज्ञानिक और न्यूरोलॉजिस्ट एलोइस अल्जाइमर ने 1906 में की थी। इसीलिए इस बीमारी का नाम उनके नाम से अल्जाइमर हो गया। इस बीमारी में व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है उसका खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। 21 सितंबर को हर साल पूरी दुनिया में अल्जाइमर दिवस मनाया जाता है यह इसलिए मनाया जाता है ताकि लोग इसके प्रति जागरूक हो जाएं और उन्हें इस बीमारी की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हो सके।
अल्जाइमर के कारण
Causes of Alzheimer's
विटामिन B 12 की कमी - जब शरीर में विटामिन B 12 की कमी होने लगती है तो ऐसे में व्यक्ति का दिमाग कमजोर होने लगता है और धीरे - धीरे व्यक्ति की याददाश्त कम होने लगती है
नींद की कमी के कारण - शरीर को पर्याप्त आराम की ज़रूरत होती है। यदि सही तरह से नींद पूरा न किया जाए तो ऐसे में व्यक्ति का मस्तिष्क या दिमाग़ कमज़ोर होना शुरू हो जाता है। इसके फलस्वरूप अल्ज़ाइमर बीमारी भी हो सकती है।
सिर में दर्द - यदि किसी व्यक्ति को लगातार सिर दर्द या माइग्रेन की समस्या है तो उसे अल्ज़ाइमर जैसे खतरनाक बीमारी हो सकती है
मोटापे के कारण - शरीर में अत्यधिक वसा होने के कारण भी दिमाग़ की नसे कमजोर हो सकती है जो अल्जाइमर का कारण बन सकती है।
चिंता या डिप्रेशन(Depression) - चिंता, तनाव या डिप्रेशन मस्तिष्क के लिए बेहद ख़तरनाक होते हैं। ये दिमाग़ की नसों को कमजोर कर सकते हैं। जिससे अल्ज़ाइमर की बीमारी होने का ख़तरा सकता है।
इसके अतिरिक्त निम्नलिखित कारणों की वजह से अल्जाइमर का रोग हो सकता है -
- Diabetes की बीमारी रहने के कारण
- Paralyasis की बीमारी के कारण
- देर से सोने और जागने के कारण
- पोषण से भरपूर खाना ना लेने के कारण
अल्जाइमर के लक्षण
Symptoms of Alzheimer's
- नींद न आना या सोते समय बेचैनी होना
- चिड़चिड़ापन और गुस्सा आना
- समाज से दूरी बनाना
- छोटी-मोटी समस्याओं में निर्णय लेने में मुश्किल आना।
- एक साथ कई काम करने में कठिनाई
- बार-बार बात और प्रश्न दोहराना और यह एहसास न होना कि उन्होंने पहले भी प्रश्न पूछा है
अल्जाइमर के उपचार
Alzheimer's Treatment
लक्षणों में सुधार के लिए दवाएं: कुछ लक्षणों को अस्थायी रूप से सुधारने में मदद करने के लिए अल्जाइमर रोग के लिए दवाएं निर्धारित की जा सकती हैं। इनमें शामिल हो सकते हैं:
मेमेंटाइन (Namenda)- यह दवा मध्यम से Serious अल्जाइमर रोग के लक्षणों की वृद्धि को धीमा करने के लिए उपयोगी है। इसका उपयोग कभी-कभी Cholinesterase Inhibitors के साथ भी किया जाता है।
कोलिनेस्टरेज़ (AChE) अवरोधक: Cholinesterase Inhibitors (एसीएचई) का उपयोग Memory Loss का इलाज करने के लिए Neurotransmission में Acetylcholine की उपलब्धता को बढ़ाता है और अल्जाइमर के इलाज के लिए विभिन्न दवाएं Donepezil, Rivastigmine और Galantamine हैं।
N-methyl-D-aspartate (NMDA) receptor blocker : अल्जाइमर रोग में Memory Loss मस्तिष्क में Glutamate (Chemical Messenger) के अत्यधिक उत्पादन के कारण होता है। ये दवाएं NMDA Receptors की कार्रवाई को रोककर काम करती हैं और Nerve Signals के Transmission में शामिल Glutamate के उत्पादन को नियंत्रित करती हैं, उदाहरण के लिए इस प्रकार की दवा Memantine है जिसका उपयोग मध्यम या गंभीर अल्जाइमर रोग के लिए किया जाता है।
यदि आपको अल्जाइमर रोग या इससे सम्बंधित लक्षण हैं तो एक स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर या विशेषज्ञ से परामर्श लें और समय - समय पर जाँच करवाएं।
हम आपकी सहायता किस तरह से कर सकते है?:-
How Can We Help You?:-
प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा उचित देखभाल
रोगी को शिक्षा और आत्म-प्रबंधन
उचित मार्गदर्शन
रोगी को प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा योग शिक्षा और ध्यान लगाने में मार्गदर्शन
आहार संबंधी सलाह
उचित सलाह डॉक्टर द्वारा परामर्श {Proper Consultation By Doctor}
OUR SERVICES
Physiotherapy
Doctor Consultations
Nursing
Trained Attendants
Lab Tests
Counselling
Web Development
Education & Training
Digital Marketing
Yoga & Meditation
0 टिप्पणियाँ